पटना: केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल (सोमवार) को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा है. यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं—दोनों पर लागू होगी. बिहार में पहले जहां नॉर्मल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 901 रुपये थी, अब यह बढ़कर 951 रुपये हो गई है. वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब 503 रुपये की जगह 553 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि देशभर में उज्ज्वला योजना के तहत कुल 10.33 करोड़ लाभार्थी हैं, जिनमें से अकेले 1.03 करोड़ लाभार्थी बिहार से हैं. ऐसे में इस फैसले का बड़ा असर बिहार के आम लोगों पर पड़ना तय है.
सरकार के इस कदम को लेकर बिहार समेत देशभर में नाराजगी देखी जा रही है. कई लोग सोशल मीडिया पर और सार्वजनिक रूप से सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इस पर आगे चलकर समीक्षा की जाएगी." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला तेल विपणन कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए लिया गया है.
बढ़ी हुई कीमतों से बिहार के लाखों परिवारों की रसोई का बजट बिगड़ना तय है. जहां एक ओर महंगाई पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ रही है, वहीं गैस सिलेंडर के दाम में यह इजाफा गरीब और मध्यम वर्ग के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!