Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पटना के पीएमसीएच में मारपीट की घटना हुई थी. पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप से साथ मारपीट की थी. यह घटना तब हुई थी जब मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी करने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) गए थे. मनीष पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद उनकी एक कमरे में बंद कर पिटाई की गई थी. वहीं, अब इस पर नया खुलासा हुआ है.
दरअसल, मनीष कश्यप की पिटाई क्यों हुई थी? वह किस लड़की के लिए पीएमसीएच (PMCH) गए थे? इसकी सारी सच्चाई सामने आ गई है, क्योंकि वह जिस मरीज लड़की के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पैरवी के लिए गए थे, उस लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सारी सच्चाई खुद बताई है. उस लड़की ने सारा सच बाहर लगा दिया है.
लड़की ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं. मैं चल फिर नहीं पाती हूं. मेरे इलाज के लिए मनीष कश्यप पीएमसीएच गए थे. मैं जब पटना एम्स में गई तो वही के डॉक्टर ने बोला कि इंजेक्शन के लिए डेढ लाख रुपए जमा कीजिए तो इलाज शुरू होगा. इसके बाद मेरे भाई ने मनीष सर से बात किया. मनीष सर ने मेरा नंबर लगाया. मैं चल नहीं पाती हूं. मैं किसी तरह से एडमिट तो हो गई, चार दिन हो गया, मुझे कोई इंजेक्शन नहीं लगा.
यह भी पढ़ें: 'अगर ये मांगें...', बंगाली कर सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार
लड़की आगे वीडियो में कहती हैं कि यहां पर गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं है. यहां पर जो कुछ है सब नेताओं और डॉक्टर्स के परिवार के लिए है. डॉक्टर्स आते थे, देखते थे और चले जाते थे. इसके बाद मैंने मनीष कश्यप को फोन किया. फिर मनीष भैय्या आए और रिपोर्ट खुद से लेकर आए और डॉक्टर्स को दिखाया तो महिला डॉक्टर तो बोली अभी कोई अभी बड़ा डॉक्टर नहीं हैं. इसके बाद मनीष कश्यप ने महिला डॉक्टर को बहन बोल दिया, तो वह बोली मैं किसी की बहन नहीं हूं. मनीष कश्यप बोले कि मैं सुपरिटेंडेन के पास जाऊंगा. इसके बाद महिला डॉक्टर ने किसी को फोन किया और कुछ लोगों को बुलाया. फिर मनीष कश्यप की पिटाई करने लगे.
यह भी पढ़ें: खेसारी-पवन फेल हो गए! इस भोजपुरी सिंगर ने कर दिया ऐसा काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!