trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02767666
Home >>पटना

BSEB 12th Marksheet 2025:बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, BSEB ने भेजा मार्कशीट

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल छात्रों के लिए मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भेज दिए हैं. ये दस्तावेज अब छात्रों को उनके स्कूलों से मिलेंगे.

Advertisement
बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अब स्कूल से मिलेंगे
बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अब स्कूल से मिलेंगे
Saurabh Jha|Updated: May 21, 2025, 06:31 PM IST
Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल सभी छात्रों के लिए मार्कशीट और प्रोविजनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. ये दस्तावेज राज्य के सभी जिलों के शिक्षा कार्यालयों (DEO) को भेजे जा चुके हैं. अब छात्रों को इन्हें अपने स्कूल से प्राप्त करना होगा.

हर स्कूल के प्राचार्य संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से मार्कशीट और सर्टिफिकेट लेकर अपने स्कूल में छात्रों के बीच वितरित करेंगे. ये दस्तावेज कॉलेज एडमिशन, आगे की पढ़ाई और विभिन्न सरकारी या निजी कार्यों में बेहद जरूरी होते हैं. इसलिए छात्र बिना देर किए अपने स्कूल से संपर्क करें.

हर स्कूल में दस्तावेज बांटने की तारीख और समय अलग हो सकता है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल में फोन करके या जाकर सही जानकारी हासिल करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो. दस्तावेज मिलने की प्रक्रिया को लेकर छात्रों में उत्सुकता है.

बिहार बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था. कुल 86.50% छात्र सफल घोषित हुए. खास बात यह रही कि कॉमर्स स्ट्रीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 94.77% छात्र पास हुए. साइंस में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया, अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा और पटना के रवि कुमार ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, उन्हें जल्द से जल्द अपने स्कूल जाकर मार्कशीट और सर्टिफिकेट ले लेने चाहिए. अगर किसी तरह की परेशानी हो तो स्कूल के प्राचार्य या शिक्षकों से संपर्क करें. ये दस्तावेज करियर और आगे की पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन लगी तस्वीर वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}