Bihar Farmers Good News: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर है. सरकार आज यानी 01 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू करने जा रही है. आज से सभी सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी. सरकार ने रबी की फसल में 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी का लक्ष्य रखा है. इनमें 1.5 लाख टन गेहूं पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से खरीद होगी, जबकि 50 हजार टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम (FCI) से खरीद होगी. जानकारी के मुताबिक, सरकार इस बार गेहूं के भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी करते हुए किसानों से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीदेगी. गेहूं खरीदने के 48 घंटे के अंदर ही किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, गया के नगर प्रखंड चंदौती के चूरी पैक्स में बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार की ओर से गेहूं खरीद कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. राज्य के 4,476 पैक्स और व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयन कर 208 करोड़ कैश क्रेडिट सहकारी बैंकों द्वारा दिया जा चुका है. रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसान गेहूं बेच सकते हैं. धान की तरह गेहूं बेचने के लिए अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- 'दो दिल मिल रहे हैं, मगर...', ईद पर CM नीतीश ने एक्सेप्ट कर लिया लालू यादव का ऑफर?
गेहूं खरीदी को लेकर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जो भी किसान गेहूं की बिक्री करना चाहते हैं उनसे उनके फसल खरीद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जा रहा है. अब तक कुल 24 हजार 324 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!