पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना को लेकर एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को खेमका के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश है. उन्होंने साफ कहा कि चाहे अपराधी धरती पर हों या पाताल में, उन्हें निकालकर सजा दी जाएगी. इस घटना की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने साफ किया कि इस केस में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे अधिकारियों को हटाने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को पूरी छूट दी गई है और अगर जरूरत पड़ी तो अपराधियों पर बुलडोजर भी चलेगा.
जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है. आम आदमी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी निद्रा से उठ जाना चाहिए.
उप मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि अब अपराधियों को कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं मिलेगी. अगर एनकाउंटर करना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़कर सख्त सजा दी जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- लालू यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी बोले- 'अब डरने का नहीं...'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!