trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02727571
Home >>पटना

'मुझे यकीन है...तब बिहार', राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बड़ा दावा

Patna Latest News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि बिहार के लोगों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ बिहारी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहारियों के बिना इन शहरों के विकास की कल्पना करना कठिन है. 

Advertisement
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (File Photo)
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (File Photo)
Shailendra |Updated: Apr 23, 2025, 10:26 AM IST
Share

Patna News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 23 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार को राज्य के लोगों से जाति, धर्म और समुदाय के बंधन से ऊपर उठकर केवल बिहारी बनने का आग्रह किया. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार के लोग राज्य के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 

उन्होंने कहा कि वे (बिहार के लोग) राज्य के बाहर खुद को बिहारी बताते हैं. लेकिन जब वे अपने राज्य में आते हैं तो खुद को जाति, धर्म और समुदाय से जोड़ने लगते हैं. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में सच्चा बिहारी मिलना मुश्किल है. 

आरिफ मोहम्मद खान कहा कि बिहार के लोगों को जाति, धर्म और समुदाय के बंधन से ऊपर उठकर सिर्फ बिहारी बनना चाहिए. उन्हें राज्य के हितों को हर चीज से ऊपर रखना चाहिए... मुझे यकीन है... तब बिहार हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा और राज्य के लोग देश में नेतृत्व की भूमिका में आएंगे, जैसा कि वे पहले भी कर चुके हैं. 

राज्यपाल ने कहा कि मुंबई, कोलकाता और दिल्ली जैसे शहरों में हर क्षेत्र में बिहार के लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहारियों के बिना इन शहरों के विकास की कल्पना करना कठिन है. 

यह भी पढ़ें:'उसने शारीरिक संबंध बनाया...मैं प्रेग्नेंट हुई...अबॉर्शन कराया', 5 साल बाद मिला धोखा

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ऐसा क्यों है, क्योंकि वे वहां बिहारियों की तरह रहते हैं. वे खुद को बिहारी बताते हैं. यही बात बिहार में भी लागू होनी चाहिए. बिहार के लोगों को अपने राज्य में सिर्फ बिहारी बनकर रहना चाहिए. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:खिड़की से आर्मी जवान की पत्नी को मारी गोली, 1 दिन पहले ही छुट्टी लेकर आया घर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}