trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02032633
Home >>पटना

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल पर इस अंदाज में दें अपने दोस्तों को बधाई, कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2024 Wishes: कुछ ही दिनों में साल 2023 का अंत और नए साल का आगाज होने वाला है. नया साल आपके जीवन में कई उम्मीदें लेकर आए. वहीं 31 दिसंबर को कलेंडर बदलते ही लोग एक दूसरे को संदेश भेजना शुरू कर देते है.

Advertisement
Happy New Year 2024 Wishes: नए साल पर इस अंदाज में दें अपने दोस्तों को बधाई, कहें हैप्पी न्यू ईयर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 28, 2023, 01:42 PM IST
Share

Happy New Year 2024 Wishes: कुछ ही दिनों में साल 2023 का अंत और नए साल का आगाज होने वाला है. नया साल आपके जीवन में कई उम्मीदें लेकर आए. वहीं 31 दिसंबर को कलेंडर बदलते ही लोग एक दूसरे को संदेश भेजना शुरू कर देते है. इस मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को खास अंदाज में बधाई संदेश भेज सकते है. आइये जानते हैं नए साल के बधाई संदेश.

1. नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।

2.खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

3.कोई हारा है तो कोई जीता है.
ये साल भी आखिर बीत ही गया है. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

5. कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नया साल मुबारक

6. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए 
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन
नया साल मुबारक

7. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

8. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

9.इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

10. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

यह भी पढ़ें- New Year Resolutions 2024: नए साल में पूरा होगा लक्ष्य, हर मोड़ पर मिलेगी कामयाबी, इन संकल्पों के साथ करें शुरुआत

Read More
{}{}