Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते दिन पटना समेत राज्य के 14 जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दिन में तेज धूप और आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद घने बादलों के साथ चली तेज़ हवाओं और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. शाम को ऐसा अंधेरा छा गया मानो रात हो गई हो.
यह भी पढ़ें: Sitamarhi Gang War:गैंगवार से थर्राया सीतामढ़ी,आदित्य सिंह ठाकुर की गोली मारकर हत्या
वहीं अगले एक हफ्ते तक बारिश की सम्भवना जताई गई है. 18 से 24 जुलाई तक हल्की और तेज बारिश की संभावना है. बताया गया है कि दक्षिण और उत्तर पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होगी. वहीं राज्य के बाकी हिस्सों मे हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी पटना मे आज भी बादल छाए रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पटना मे आज भी हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सिवान में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. उत्तर-मध्य बिहार में 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम बिहार के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कम दबाव प्रणाली में परिवर्तित हो गया है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों में राज्य में फिर से झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.
बता दें कि राज्य के कई इलाकों में तेज हवा, वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. यही वजह है कि खुले क्षेत्रों में नहीं जाने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!