Bihar Weather Update: बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही राहत के साथ आफत भी देखने को मिल रही है. राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सप्ताह की शुरुआत जहां भीषण गर्मी के साथ हुई थी, वहीं गुरुवार से मौसम का रुख अचानक बदल गया और बारिश ने दस्तक दे दी. इससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अब लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में आज भी मौसम विभाग ने बारिश को अलर्ट जारी किया है. आज यानी शुक्रवार को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है. खासकर गया, नवादा, शेखपुरा समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें: VIP पार्टी फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का करेगी आयोजन
इसके अलावा झारखंड से सटे भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य के 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि अब तक सामान्य से 44% कम बारिश होने की वजह से कृषि पर संकट गहराया जा रहा है.
इस साल मानसून को लेकर बिहार में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन हकीकत इसके उलट सामने आ रही है. जुलाई के अंत तक जहां सामान्य रूप से 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहां अब तक सिर्फ 241.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. यानी बारिश में 44% की भारी कमी देखी गई है.
कम बारिश होने का सीधा असर कृषि पर पड़ा है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर अगस्त के पहले सप्ताह तक सामान्य या भारी बारिश नहीं हुई, तो खरीफ फसलें प्रभावित हो सकती हैं. कई जिलों में अभी तक धान की रोपनी पूरी नहीं हो सकी है और जहां रोपनी हुई भी है, वहां पानी की कमी के कारण पौधों का रंग पीला पड़ने लगा है.
भारी बारिश क्यों नहीं हो रही?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे वातावरण में कुछ नमी बनी हुई है. हालांकि यह नमी बारिश के लिए पर्याप्त नहीं है, क्योंकि भारी बारिश तभी होती है जब हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत के करीब हो. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाओं की सक्रियता भी इस बार कमजोर है. यही वजह है कि प्रदेश में छिटपुट बारिश तो हो रही है, लेकिन व्यापक और संतुलित बारिश अभी तक नहीं हो सकी है.
बताते चलें कि बिहार में मानसून की अनियमितता ने जहां आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है, वहीं किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है. कृषि क्षेत्र पूरी तरह बारिश पर निर्भर है, और अगर अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो फसल उत्पादन पर भारी असर पड़ सकता है. अब सबकी निगाहें अगस्त के पहले सप्ताह पर टिकी हैं, जो राज्य के कृषि भविष्य को तय करेगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!