trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02847461
Home >>पटना

Bihar Weather: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jul 20, 2025, 09:40 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिलों में मौसम बिगड़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए रविवार और सोमवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है. इन 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं (30–40 किमी/घंटा) के साथ वज्रपात की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गंगा, सोन और अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर दियारा और निचले इलाकों में जलजमाव और पानी भरने की स्थिति गंभीर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ समेत पांचों शूटर गिरफ्तार, कई मददगार भी धरे गए

राजधानी पटना में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. शनिवार को तेज धूप और 56% आर्द्रता के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा. इस दौरान तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री और न्यूनतम में 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राज्य में सबसे अधिक तापमान 38.2 डिग्री सुपौल में और सबसे कम 25 डिग्री डेहरी में रिकॉर्ड किया गया. जबकि पूर्णिया में हल्की बारिश से मौसम में कुछ राहत जरूर मिली.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिससे खासकर उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन ने आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. लोगों को विशेष रूप से खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के संपर्क में रहने को कहा गया है.

पटना में जलजमाव से निपटने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई और जल निकासी की प्रक्रिया तेज कर दी है, ताकि बारिश की स्थिति में शहर की सड़कों पर पानी जमा न हो. बिहार के मौसम में अचानक हो रहे बदलाव और संभावित आपदा को देखते हुए राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}