trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02866491
Home >>पटना

Bihar Weather: बिहार में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून का कहर जारी है. पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं. किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. आज भी भारी बारिश की चेतावनी है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Aug 04, 2025, 08:20 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून अब अपने प्रचंड रूप में दिखाई देने लगा है. राज्य के अधिकांश हिस्से भारी बारिश की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना से लेकर दूर-दराज के गांवों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते रविवार को पटना में सुबह से लेकर देर रात तक लगातार तेज बारिश हुई, जिससे शहर की रफ्तार ठहर सी गई. कई सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: पुनौरा धाम में 8 अगस्त को ऐतिहासिक भूमि पूजन, जानकी मंदिर का होगा शिलान्यास

हालांकि हाल के दिनों में वर्षा की भरपाई कुछ हद तक हुई है, लेकिन अब भी औसतन 33 प्रतिशत की कमी बनी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति अभी और बनी रह सकती है. सोमवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश के साथ वज्रपात और तेज गर्जना की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 4 अगस्त को मानसून की द्रोणिका रेखा छपरा से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार और उससे सटे उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो समुद्र तल से लगभग 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके चलते कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका है. खासकर पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में भी भारी वर्षा (65 से 115.5 मिमी) की संभावना है. साथ ही 30 किमी/घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवाएं चलने और बादलों के लगातार बने रहने का पूर्वानुमान है.

वर्षा के आंकड़े और सुधार की स्थिति
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक बिहार में औसतन 354.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस समय तक सामान्य बारिश 531.3 मिमी होनी चाहिए थी. पिछले सप्ताह (28 जुलाई) तक यह कमी 43 प्रतिशत थी, लेकिन एक सप्ताह में 10 प्रतिशत की भरपाई हो चुकी है. यानी हाल की लगातार बारिश ने स्थिति में थोड़ा सुधार किया है, लेकिन नुकसान भी काफी हुआ है.

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र स्टेशन, गांधी मैदान, और मोईनुल हक स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो चुका है. नेपाल में हो रही मूसलधार बारिश का असर सीमावर्ती इलाकों पर भी देखा जा रहा है. बगहा में गंडक नदी उफान पर है, जबकि गंगा नदी ने पटना के लगभग सभी घाटों को अपनी चपेट में ले लिया है. राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति और लगातार बारिश से बने हालात को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता जरूरी हो गई है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार निगरानी कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर राहत पहुंचाने की गति धीमी है. लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}