News Holi Special Trains For Bihar: होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई खास ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस योजना के तहत 1 वंदे भारत खास ट्रेन सहित 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों की जानकारी नीचे दी गई है:
गाड़ी संख्या 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत विशेष (पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर मार्ग से): यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए 08 मार्च से 20 मार्च, 2025 तक (सोमवार को छोड़कर) सुबह 08:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे चलेगी और रात 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04062/04061 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव विशेष (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद मार्ग से): दिल्ली से पटना के लिए यह ट्रेन 07 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक रोजाना रात 23:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से दिल्ली के लिए यह 07 मार्च से 18 मार्च, 2025 तक रोजाना शाम 17:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट उत्सव विशेष (पटना-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): आनंद विहार से राजगीर के लिए यह ट्रेन 07, 11, 14 और 18 मार्च, 2025 को रात 00:20 बजे चलेगी, उसी दिन शाम 16:15 बजे पटना रुकेगी और रात 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:30 बजे राजगीर से रवाना होगी, अगले दिन सुबह 02:10 बजे पटना रुकेगी और शाम 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली उत्सव विशेष (जमालपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से भागलपुर के लिए यह ट्रेन 09, 12, 16 और 19 मार्च, 2025 को दोपहर 14:00 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 06:45 बजे पटना रुकेगी और दोपहर 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 10, 13, 17 और 20 मार्च को दोपहर 14:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव विशेष (डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से गया के लिए यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 01:50 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 06:40 बजे गया से चलेगी और उसी दिन रात 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार उत्सव विशेष (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर मार्ग से): आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए यह ट्रेन 13 और 20 मार्च, 2025 को सुबह 09:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 14 और 21 मार्च को सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार उत्सव विशेष (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 08, 11, 15 और 18 मार्च, 2025 को सुबह 09:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 09, 12, 16 और 19 मार्च को सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04302/04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश उत्सव विशेष (हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से): यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 09:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 09:00 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली उत्सव विशेष (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से सहरसा के लिए यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को रात 21:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 22:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को रात 23:55 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार उत्सव विशेष (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 10 और 17 मार्च, 2025 को रात 23:55 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में, यह 12 और 19 मार्च को सुबह 09:45 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार उत्सव विशेष (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 13 और 20 मार्च, 2025 को रात 23:55 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 15 और 22 मार्च को सुबह 09:45 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार उत्सव विशेष (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 05:00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, यह 07, 11, 14 और 18 मार्च को शाम 17:00 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन रात 19:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार उत्सव विशेष (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी मार्ग से): यह ट्रेन आनंद विहार से 07, 11, 14 और 18 मार्च, 2025 को रात 00:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 02:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 12, 15 और 19 मार्च को सुबह 05:00 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर उत्सव विशेष (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना मार्ग से): यह ट्रेन अमृतसर से 08, 12 और 16 मार्च, 2025 को रात 20:10 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, यह 10, 14 और 18 मार्च को सुबह 10:00 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04502/04501 सरहिंद-जयनगर-सरहिंद उत्सव विशेष (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट मार्ग से): यह ट्रेन सरहिंद से 07, 13 और 17 मार्च, 2025 को दोपहर 13:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 19:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, यह 08, 14 और 18 मार्च को रात 23:30 बजे जयनगर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे सरहिंद पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- आरक्षण से सबसे अधिक घाटा भूमिहार समाज को : राष्ट्रवादी विचार मंच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!