trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02470560
Home >>पटना

How to Become Rich: अमीर बनने के ये 5 आसान तरीके, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Stock Market Investment: अमीर बनने में सबसे बड़ी रुकावट है महंगाई. सब्जियों, बच्चों की पढ़ाई की फीस और इलाज जैसे हर खर्च लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर आपकी आमदनी इन बढ़ते खर्चों के हिसाब से नहीं बढ़ती, तो आप गरीब होते जाएंगे.

Advertisement
How to Become Rich: अमीर बनने के ये 5 आसान तरीके, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
How to Become Rich: अमीर बनने के ये 5 आसान तरीके, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 13, 2024, 08:13 AM IST
Share

How to Become Rich: सुखी और समृद्ध जीवन का एक सरल उपाय है अमीर बनना. लेकिन, क्या अमीर बनने का कोई तरीका या फॉर्मूला है? इसका जवाब है, हां. अमीर बनने के लिए आपको कुछ आसान बातों पर ध्यान देना होगा और थोड़ा अनुशासन रखना होगा. इससे आप आसानी से अमीर बन सकते हैं.

अमीरी का दुश्मन कौन?
अमीर बनने से पहले यह समझना जरूरी है कि कौन-सी चीजें आपको अमीर बनने से रोकती हैं. सबसे बड़ी बाधा है महंगाई. हर रोज के खर्चे जैसे सब्जियां, बच्चों की फीस, इलाज आदि लगातार महंगे होते जा रहे हैं. अगर आपकी आमदनी इन खर्चों के हिसाब से नहीं बढ़ती, तो आप अमीर बनने के बजाय गरीब रह जाएंगे.

1. निवेश सही तरीके से करें
निवेश करते समय भावुक होने से बचें. जैसे 2022 में क्रिप्टोकरेंसी का बड़ा क्रेज था, खासकर युवाओं में. उन्होंने इसमें खूब पैसा लगाया, लेकिन अंत में उन्हें भारी नुकसान हुआ. इससे यह सीख मिलती है कि निवेश उन्हीं चीजों में करें जो सरकार से मान्यता प्राप्त हों. अगर किसी सेक्टर की जानकारी नहीं है, तो उसमें निवेश से बचें. निवेश हमेशा अपनी वित्तीय स्थिति और जोखिम सहने की क्षमता को ध्यान में रखकर करें.

2. निवेश पर भरोसा बनाए रखें
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कोरोना के समय निफ्टी काफी गिर गया था, लेकिन फिर से तेजी आई. ऐसे में मार्केट की गिरावट से घबराएं नहीं. शेयर मार्केट में लंबे समय तक निवेश बनाए रखने से ही अच्छे रिटर्न मिलते हैं और आप अमीर बन सकते हैं.

3. महंगाई को समझें
कई लोग सुरक्षित निवेश के चक्कर में ऐसी योजनाओं में पैसा लगाते हैं, जिनका रिटर्न महंगाई से कम होता है. अगर एफडी का रिटर्न 6% है, जबकि महंगाई दर 7% है, तो आपके पैसे की असली कीमत कम हो जाती है. इसलिए, निवेश से पहले महंगाई की दर को ध्यान में रखें.

4. इमरजेंसी फंड रखें
आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ते दखल से नौकरियों में अस्थिरता बढ़ गई है. ऐसे में आपको इमरजेंसी के लिए फंड तैयार रखना चाहिए. कोरोना महामारी के समय भी देखा गया था कि ज्यादातर लोग अचानक आई आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं कर पाए. इसलिए, कम से कम एक साल के खर्चों के बराबर इमरजेंसी फंड होना चाहिए.

5. सिर्फ निवेश से नहीं बनेंगे अमीर
सिर्फ पैसे बचाने या निवेश करने से अमीर बनने का सपना अधूरा रह सकता है. अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी में आपकी सारी बचत खत्म हो सकती है. इसलिए, परिवार के सभी सदस्यों का लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवाएं. इससे आप मुश्किल समय में अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़िए-  Papankusha Ekadashi 2024: आज है पापांकुशा एकादशी, जानें भगवान विष्णु की कृपा पाने के उपाय और धार्मिक मान्यताएं

Read More
{}{}