trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02008901
Home >>पटना

Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में बृहस्पति की चाल कैसी रही? जानिए इस साल कौन सी राशियां हुई मालामाल

Year Ender 2023 Astro: गुरु देव के शुभ प्रभाव से इन राशि के लोगों को समाज में मान-सम्मान प्राप्त हुआ है. गुरु देव की चाल में बदलाव ने मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए एक नया यादृच्छिकता का माहौल बना दिया है.

Advertisement
Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में बृहस्पति की चाल कैसी रही? जानिए इस साल कौन सी राशियां हुई मालामाल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 13, 2023, 03:24 PM IST
Share

Guru Dev 2023 : गुरु देव 2023 में आपकी जीवन राशि पर कैसा प्रभाव डाल रहे हैं, इसे जानना तो महत्वपूर्ण है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को देवताओं का गुरु माना जाता है और उसे एक शुभ ग्रह कहा जाता है. गुरु देव के प्रभाव से साल 2023 में मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों को कई लाभ हो रहे हैं.

इस साल गुरु देव की चाल से इन राशियों के लोगों को धन के योग बने रहे हैं और उन्हें कार्यक्षेत्र में विशेष तरक्की का मौका मिला है. व्यापार या नौकरी में इन राशि के जातकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुनाफा कमाया है. गुरु देव के शुभ प्रभाव से इन राशि के लोगों को समाज में मान-सम्मान प्राप्त हुआ है. गुरु देव की चाल में बदलाव ने मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए एक नया यादृच्छिकता का माहौल बना दिया है. इस साल में इन राशि के लोगों ने नए कामों की शुरुआत की और उन्हें व्यापार में भी मुनाफा हुआ. गुरु देव की वक्री अवस्था में रहने से उनके धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त हो गए हैं.

साल 2023 ने इन राशि के लोगों को काफी शुभ और सफल बना दिया है. नौकरी में तरक्की, व्यापार में मुनाफा और सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान मिला है. गुरु देव की चाल ने इन राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं और उन्हें समृद्धि की ओर बढ़ने में मदद की है.

Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि यह ज्योतिष सूचना केवल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है और इसे अमल करने से पहले विशेषज्ञ से पुष्टि करना सुरक्षित है.

ये भी पढ़िए-  Ayushman Card Portal : घर बैठे अब बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड! सरकारी पोर्टल हुआ लॉन्च

 

Read More
{}{}