trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02379820
Home >>पटना

Independence Day 2024: 77वां या 78वां? एक क्लिक में जानें कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा इस साल, कन्फ्यूज करें दूर

Independence Day 2024 77th or 78th: देश हर साल 15 अगस्त को धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस साल देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 

Advertisement
Independence Day 2024: 77वां या 78वां? एक क्लिक में जानें कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा इस साल, कन्फ्यूज करें दूर
Independence Day 2024: 77वां या 78वां? एक क्लिक में जानें कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा इस साल, कन्फ्यूज करें दूर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 12, 2024, 11:08 AM IST
Share

पटनाः Independence Day 2024 77th or 78th: भारत हर साल 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर पूरे देश में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है.हमारे वीर जवानों ने 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजाद कराया था. उन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी थी. हर साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाता है. हालांकि हर साल लोग इस कंफ्यूज रहते है कि इस बार देश कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग भ्रमित हो जाते है कि आजादी के इस साल को गिनती में शामिल करना है या नहीं. अगर आप भी कंफ्यूज है कि इस साल देश 77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो आइए हम आपको बताते है. 

77वां या 78वां?
बता दें कि हमारा देश साल 1947 में 15 अगस्त को आजाद हुआ था. उसा साल हमने पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया था. जिसके वजह से साल 2024 में देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. यह दिन ना केवल हमारे इतिहास को याद दिलाता है, बल्कि इस बात का अहसास भी दिलाता है कि कितनी मुश्किलों के बाद हमारे देश को आजादी मिली थी. हर साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडारोहण करते है और देश को संबोधित करते है. 

यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग अपने घर में लगाते है ये 5 पौधे, पैसों से हमेशा भरी रहती है जेब! आजमा के जरूर देखें

किस थीम पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के लिए विकसित भारत की थीम रखी गई है. इस थीम का लक्ष्य है कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाना है. बता दें कि बीते साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस पर 'राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम' की थीम रखी गई थी. 

Read More
{}{}