India-Pakistan War: पाकिस्तान ने जम्मू के आरएस पुरा क्षेत्र में शनिवार (10 मई) को भारी गोलाबारी की, जिसमें बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए. मोहम्मद इम्तियाज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एसआई के पद पर कार्यरत थे और LoC पर तैनात थे. बीती रात पाकिस्तान ने मोहम्मद इम्तियाज की चौकी को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की, इसमें बिहार के लाल शहीद हो गए. जबकि इस हमले में बीएसएफ के 7 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को सलाम करते हुए बीएसएफ ने कहा कि सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे से बहादुरी से नेतृत्व किया. डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका पार्थिव शरीर आज (रविवार, 11 मई) बिहार लाया जाएगा. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा से पहले सीमापार से शनिवार को फिर से मोर्टार से गोले दागे जाने और ड्रोन हमलों में दो जवान समेत आठ लोगों की मौत हो गई और बीएसएफ के 7 जवान घायल हो गए. शहीद जवानों में बिहार के मोहम्मद इम्तियाज के अलावा हिमाचल के कांगड़ा जिले के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने शहीद JCO सुजीत कुमार के परिवार से की मुलाकात, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बता दें कि मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा रहने वाले थे. वह तब शहीद हो गए, जब उनकी BSF यूनिट पर RS पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. सात अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी घायल जवान खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को नमन करते हुए कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन. देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!