trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02749627
Home >>पटना

India-Pakistan War: युद्ध के समय क्या करें, क्या ना करें, 10 प्वॉइंट में जानिए

Operation Sindoor: युद्ध के दौरान देश में सरकार की तरफ से इमरजेंसी घोषित कर दी जाती है. हालांकि, भारत सरकार ने इसका ऐलान नहीं किया है, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रही लड़ाई में भारत दुश्मन का धुआं-धुआं उड़ा दे रहा है. इस बीच सभी नागरिकों को यह जान लेना चाहिए कि युद्ध के दौरान नागरिक क्या करें, क्या ना करें.

Advertisement
युद्ध के दौरान नागरिक क्या करें, क्या ना करें (File Photo)
युद्ध के दौरान नागरिक क्या करें, क्या ना करें (File Photo)
Shailendra |Updated: May 09, 2025, 10:31 AM IST
Share

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही है. 7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों के तबाह कर दिया था. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों के जान गंवाने के बाद किया था. इसके बाद पाकिस्तान भारत की सीमाओं के अंदर घुसपैठ की कोशिश करने लगा, जिसका भारत की सेना ने करारा जवाब दिया है. लिहाजा, इन हालात में पूरे देश के नागारिकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 

वहीं, बिहार-झारखंड के कुछ शहरों के लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, जिस तरह से संविधान हमें मौलिक देता है, ठीक उसी तरह से हमें भी कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए. जो युद्ध के दौरान बेहद जरूरी होती हैं. चलिए युद्ध के दौरान नागरिक क्या करें, क्या ना करें, इसको 10 प्वॉइंट में जानिए.

1. युद्ध के दौरान सभी नागरिकों को सरकार और सेना के आदेशों का पालन करना चाहिए. 
2. युद्ध माहौल में केवल सरकारी या भरोसेमंद न्यूज सोर्स से ही जानकारी लीजिए.
3. जब आप यात्रा कर रहे हो और सुरक्षाकर्मी जांच करे तो सहयोग कीजिए.
4. इमरजेंसी में बुजुर्गों और छोटे बच्चों को विशेष देखभाल करें.  
5. युद्ध के बारे में किसी को भी घबराने से रोकें और स्थिति की सही जानकारी दीजिए.
6. सरकार और सेना के आदेशों का उल्लंघन मत कीजिए, नहीं तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. 
7. अच्छे नागरिक की तरह नियमों का पलान कीजिए और सेना के खिलाफ अफवाह फैलाने से बचिए.
8. युद्ध के दौरान दुश्मन देश की तारीफ मत कीजिए, इसे देशद्रोह माना जाएगा. 
9. खासतौर पर युद्ध को लेकर अफरा तफरी न फैलाएं, प्रशासन के निर्देशों का पालन कीजिए.
10. सेना की मूवमेंट या सुरक्षात्मक प्लान की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर आपको यह कतई नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आ गया लालू यादव का रिएक्शन, कहा- 'गर्व है'

यह भी पढ़ें:लालू यादव पर मुकदमा चलाने को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}