trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818459
Home >>पटना

India U19 vs England U19 1st ODI 2025: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी की परीक्षा शुरू! पहला वनडे मुकाबला होव में जारी

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होव के काउंटी ग्राउंड में शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारत की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं जबकि वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सितारों से बड़ी पारी की उम्मीद है.

Advertisement
U19 सीरीज में भारत बनाम इंग्लैंड का पहला मुकाबला शुरू
U19 सीरीज में भारत बनाम इंग्लैंड का पहला मुकाबला शुरू
Saurabh Jha|Updated: Jun 27, 2025, 04:54 PM IST
Share

India U19 vs England U19 1st ODI 2025: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच आज से पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार, 27 जून को पहले वनडे में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड, होव में खेला जा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ.

भारतीय टीम की अगुवाई आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, जो एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ माने जाते हैं. वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अभिज्ञान कुंडू के कंधों पर है. टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

इस मैच में सबसे ज़्यादा चर्चा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 252 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी शैली ने उन्हें सबका चहेता बना दिया है. उम्मीद की जा रही है कि वे सीरीज में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करेंगे.

24 जून को खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने दमदार जीत दर्ज की थी, हालांकि वैभव और म्हात्रे उस मुकाबले में ज्यादा रन नहीं बना सके थे. लेकिन अब वे पहले वनडे में अपने पुराने रंग में लौटने को तैयार हैं. इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की कमान थॉमस रियू संभाल रहे हैं, जो टीम के विकेटकीपर भी हैं. वहीं, चर्चित ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ भी इस टीम का हिस्सा हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा फ्लिंटॉफ अपने पिता की विरासत को कैसे आगे बढ़ाते हैं.

इस पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो चार दिवसीय टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे. पहला मैच होव में है, अगले दो मुकाबले नॉर्थम्पटन में और आखिरी दो वॉर्सेस्टर में होंगे. टेस्ट मैच 12 जुलाई और 20 जुलाई से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi Net Worth: जिस उम्र में गिल्ली डंडा खेलते हैं बच्चे, उस उम्र में फाइव स्टार में गुजरती हैं वैभव सूर्यवंशी की रातें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}