trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02694096
Home >>पटना

बिहटा बना निवेशकों की पसंद, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया चार परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार सरकार के औद्योगिक विकास अभियान के तहत उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा में तीन नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन और एक का शिलान्यास किया. इस परियोजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
बिहटा में तीन नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन
बिहटा में तीन नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन
Saurabh Jha|Updated: Mar 25, 2025, 07:49 PM IST
Share

बिहटा, बिहार का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है. इसी कड़ी में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को बिहटा में तीन नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन और एक इकाई का शिलान्यास किया. इस कदम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की औद्योगिक नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं और राज्य में उद्योगों का विस्तार हो रहा है.  

इस कार्यक्रम के दौरान डी वेगा बांड, एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड, आइकॉन स्पाइरल और नमस्ते इंडिया एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड जैसी इकाइयों की शुरुआत हुई. इनमें से डी वेगा बांड को डीवी रंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 3 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 250 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसी तरह एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड में 2.34 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे 53 रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.  

नमस्ते इंडिया एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड में 350 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे लगभग 800 लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी के प्रमुख ने बताया कि यह इकाई डेयरी उत्पादों, बैगपैक, स्कूल यूनिफॉर्म और टेक्नोलॉजी से जुड़े उपकरणों के निर्माण में योगदान देगी.  

इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की भागीदारी भी देखने को मिली. एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक अंजू सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में कार्यरत थीं, लेकिन अपने गृह राज्य बिहार में महिलाओं को रोजगार देने के लिए उन्होंने यहां उद्योग लगाया. उन्होंने आगे यार्न निर्माण की फैक्ट्री स्थापित करने की भी योजना बनाई है, जिससे बिहार के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाया जा सके.  

आइकॉन स्पाइरल के मालिक अनुपम ने कहा कि उनकी इकाई लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गई है. वहीं, डी वेगा बांड की मालकिन प्रियंका रंजन ने बताया कि उनकी कंपनी हर गांव से 50 बच्चों को गोद लेगी, ताकि वे स्कूल में पहली बार जाने पर उनका बैग इस्तेमाल कर सकें.  

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने बताया कि बिहार बिज़नेस कनेक्ट के दौरान साइन किए गए एमओयू के तहत इन इकाइयों का उद्घाटन किया गया है. सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग दे रही है, जिससे बिहार में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं.  

इन नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से बिहटा में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और यह क्षेत्र बिहार के औद्योगिक नक्शे पर महत्वपूर्ण स्थान बनाएगा. सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और उद्यमियों की भागीदारी से बिहटा को एक बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फारबिसगंज की निधि शर्मा ने लहराया परचम, इंटर कॉमर्स में चौथा स्थान किया हासिल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}