trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02517703
Home >>पटना

IPL 2025 Mega Auction में होगा बिहार के खिलाड़ी का जलवा, जेम्स एंडरसन के साथ बनाया ये खास रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल रिटेंशन खत्म होने के बाद अब आईपीएल मेगा ऑक्शन की बारी है. क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं किस खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदना चाहती है. वहीं ऑक्शन के लिए किन खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया इसकी लिस्ट भी अब सामने आ गई है.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 16, 2024, 11:52 PM IST
Share

पटना: IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल रिटेंशन खत्म होने के बाद अब आईपीएल मेगा ऑक्शन की बारी है. क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं किस खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदना चाहती है. वहीं ऑक्शन के लिए किन खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया इसकी लिस्ट भी अब सामने आ गई है. इस लिस्ट में शामिल एक नाम ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑक्शन के लिए वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख तय किया गया है. ऐसे में ऑक्शन में अगर किसी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया को वो आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में अपना रणजी में डेब्यू कर लिया था इसके बाद उन्होंने U19 भारतीय टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. बैटिंग के अलावा वो बॉलिंग करने की भी क्षमता रखते हैं. वैभव सूर्यवंशी लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. वैभव का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए शामिल करने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. वैभव के अलावा बिहार के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें साकिब हुसैन, बिहार की तरफ से घरेलू मुकाबला खेलने वाले बिपिन सौरभ और हिमांशु सिंह का भी नाम शामिल किया गया है. सभी का बेस प्राइस 30 लाख है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को फॉलो कर रहे बिहार के युवा, CSP संचालक की मौत से हुआ खुलासा

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}