trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02380031
Home >>पटना

IRCTC Tatkal Ticket: लंबी है वेटिंग लिस्ट तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिनटों में मिलेगी कन्‍फर्म टिकट!

IRCTC Tatkal Ticket: ट्रेन से सफर करने पर सबसे मुश्किल काम है कंफर्म टिकट मिलना. टिकट बुक करने पर पहले से ही वेटिंग की लंबी लिस्ट देखने को मिल जाती है. जिसके वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए एक ट्रिक लाए है. जिससे आपको कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकता है.  

Advertisement
IRCTC Tatkal Ticket: लंबी है वेटिंग लिस्ट तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिनटों में मिलेगी कन्‍फर्म टिकट!
IRCTC Tatkal Ticket: लंबी है वेटिंग लिस्ट तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिनटों में मिलेगी कन्‍फर्म टिकट!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 12, 2024, 01:04 PM IST
Share

IRCTC Tatkal Ticket: भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते है या फिर ऐसा कहो ज्यादातर लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्रमुख साधन ट्रेन है. वहीं ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि लोगों को इमरजेंसी में बाहर जाना पड़ जाता है और टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाती है, कंफर्म नहीं हो पाती है. ऐसे में आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है. ये ऑप्शन उन यात्रियों के काफी काम आ सकता है. जो लोग आखिरी समय पर टिकट बुक करते है. हालांकि किसी यात्री को तत्काल में कंफर्म टिकट मिलना किसी बड़ी सफलता से कम नहीं हैं. 

तत्काल टिकट पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं
बता दें कि तत्काल टिकट के यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आराम से बुक कर सकते है. तत्काल टिकट पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. हम आपको बताते है कि कैसे तत्काल टिकट बुक करें. जिससे आपके कंफर्म तत्काल टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाए. इस बात का भी ध्यान रखें कि तत्काल टिकट के लिए विंडो केवल थोड़ी देर के लिए ओपन किया जाता है. ऐसे में कई बार इंटरनेट की भी दिक्कत आ जाती है और कई बार सर्वर भी स्लो होता है. जिसके वजह से टिकट बुक नहीं हो पाता है. 

यह भी पढ़ें- Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रक्षाबंधन से पहले 52 ट्रेनें रद्द, 25 ट्रेनों के बदलेंगे रूट, देखें पूरी लिस्ट

ऐसे करें कन्फर्म तत्काल टिकट बुक 
- IRCTC पर अपना अकाउंट बनाएं.
- आपको इस तत्काल टिकट के लिए IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉग-इन करना होगा. 
- इसके बाद आप 'My Account' पर क्लिक करें. 
- अब यहां आपको एक मास्टर लिस्ट में जाकर पैसेंजर्स की सभी जानकारी ऐड करनी होगी. 
- आप पैसेंजर्स की सारी जानकारी दे देंगे. तो वो दोबारा आपसे नहीं मांगेगी. सिस्टम में ये ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगी. 
- अब जब तत्काल टिकट की विंडो ओपन हो उस समय तुरंत आपको तत्काल टिकट बुक करना होगा.
- टिकट बुक करने के लिए आपकी डिटेल्स मांगी जाएगी. उस वक्त मास्टर लिस्ट में मौजूद जानकारी अपने आप आ जाएगी. 
- इसके बाद आपको केवल पेमेंट करनी होगी. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका तत्काल टिकट कंफर्म हो जाएगा. 

Read More
{}{}