trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02529448
Home >>पटना

IPL 2025 Mega Auction में Ishan Kishan की चांदी, 11.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 11.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीद लिया है. ईशान किशन के नाम को लेकर काफी चर्चा थी.

Advertisement
ईशान किशन(फाइल फोटो)
ईशान किशन(फाइल फोटो)
Nishant Bharti|Updated: Nov 25, 2024, 12:23 AM IST
Share

पटना: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है. इस बार के मेगा ऑक्शन में कई सारे रिकॉर्डस भी टूट गए. नीलामी के पहले दिन के पहले सेट में 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के साथ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में जोड़ा है. वहीं ऑक्शन में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो ईशान किशन है.  ईशान किशन को 11.25 करोड़ की राशि में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

ऑक्शन में इशान किशन का नाम जब सामने आया तो उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने बोली लगाने शूरू की. बाद में मुंबई इंडियन्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. इसके बाद दिल्ली और पंजाब के बीच ईशान किशन को लेकर जंग छिड़ गई. बाद में ईशान किशन को लेकर हैदराबाद भी ऑक्शन में कूद गई. बता दें कि पिछले ऑक्शन की तुलना में इस बार ईशान किशन को कम पैसे मिले हैं. बता दें कि ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए की थी. वहीं 2018 में वो मुंबई इंडियन्स की टीम में शामिल हुए. जिसके बाद उनके खेल में काफी निखार आय़ा. मुंबई इंडियन्स के लिए उन्होंने आक्रामक बैटिंग, विकेटकीपिंग के साथ साथ बैटिंग ऑर्डर में कई जगह बल्लेबाजी करके सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह का बड़ा दावा- अल्पसंख्यक समाज सीएम नीतीश को वोट नहीं देते

ईशान किशन का बेस्ट सीजन 2020 में रहा था जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 516 रन बनाए थे. बता दें कि इससे पहले हुए मेगा ऑक्शन में इशान किशन को 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने अपने साथ जोड़ा था. ईशान किशन के आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन की अगर बात करें तो उन्होंने 105 मैचों में 135.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 2644 रन बनाए हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}