NDA Seat Sharing: पटना में केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है और जिसे जितनी सीटें मिलेंगी, उसी से संतुष्ट होना होगा. जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी तरह का टकराव या विवाद की गुंजाइश नहीं है. यह बयान उन्होंने पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद दिया.
जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों के नेताओं, खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता खुद अपने खिलाफ सबूत पेश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के पास दो ईपीआईसी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) होना इस बात का प्रमाण है कि वे फर्जीवाड़ा और छल-कपट का सहारा ले रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो वे विपक्ष के नेता की कुर्सी पर भी नहीं होते और इसके लायक भी नहीं होते.
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को एनडीए सरकार की जरूरत है क्योंकि विपक्षी दल झूठी बातें और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. उनके मुताबिक, 2025 में एनडीए की सरकार बनाना ही इसका सही जवाब होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समय एकजुट होकर विपक्ष की रणनीति का मुकाबला करने का है.
पटना में सम्राट चौधरी से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर भी चर्चा हुई. मांझी ने बताया कि सम्राट चौधरी ने उनसे कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि पीएम का कार्यक्रम मगध यूनिवर्सिटी में रखा जाए, ताकि 3-4 लाख लोगों के पहुंचने पर भी व्यवस्थाएं सुचारू रहें. इस बैठक में मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर राबड़ी देवी ने अपने मुंहबोले भाई सुनील सिंह को राखी बांधी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!