Khan Sir Unique Classes: खान सर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. गूगल पर यूजर खान सर की शादी को लेकर सर्च कर रहे हैं. 2 जून को खान सर ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी पटना में दी, जिसमें उनकी पत्नी एएस खान भी शामिल हुईं. खैर, ये रही खान सर की शादी की बात. मगर, क्या आप जानते हैं कि आखिर खान सर स्टूडेंट्स में इतने लोकप्रिय क्यों हैं? नहीं जानते तो इन 10 वजहों को पढ़िए और जान लीजिए.
1. खान सर क्लास में बच्चों को बहुत ही सरल अंदाज में विषय को समझाते हैं. उनके किसी सवाल के उत्तर को समझाने का तरीका बेहद आसान होता है. सबसे अहम बात ये कि वह जिस लहजे में समझाते हैं, बच्चे आसानी से उसे समझ लेते हैं.
2. आप अक्सर खान सर का क्लास में पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते होंगे. वीडियो में खान सर किस तरह से बच्चों को किसी भी सवाल को समझाते हैं, जैसे लगता है कि वह आप से ही जुड़ा हुआ सवाल है.
3. खान सर कठिन विषय को भी आसानी से और सरल भाषा में समझा देते हैं. हंसी मजाक के साथ वह हर मुद्दों को बता देते हैं. YouTube पर खान सर के पढ़ाने के अंदाज को खूब पसंद किया जाता है.
4. खान सर की पढ़ाने का अंदाज नतीजों पर अधिक जोर देती है. जो छात्रों को उनकी परीक्षाओं में सफल होने में मदद करती है. छात्र खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
5. खान ग्लोबल स्टडीज का मकसद किफायती कीमतों पर क्वालिटी वाली एजुकेशन देना है. इसके लिए खान सर बहुत मेहनत करते हैं. वह दिन रात काम करते रहते हैं. खान सर का टारगेट है कि हर गरीब बच्चे को एजुकेशन मिले.
यह भी पढ़ें:11 जून को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कर सकते हैं बड़ा फैसला, जानिए क्या?
बता दें कि फैजल खान उर्फ खान सर बिहार की राजधानी पटना में खान ग्लोबल स्टडीज चलाते हैं, जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स करवाता है.
यह भी पढ़ें:Pawan Singh Net Worth: पवन सिंह की संपत्ति कितनी,बिहार से मुंबई तक फैला है 'साम्राज'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!