trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02793458
Home >>पटना

Patna Metro Update: जानना चाहते हैं पटना मेट्रो कहां-कहां रुकेगी? रूट और टनल की पूरी डिटेल यहां है

Patna Metro Staion Name: पटना मेट्रो का सपना अब साकार होने के करीब है. अगस्त 2025 से मेट्रो परिचालन शुरू हो सकता है. दो कॉरिडोर में कुल 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों तरह के स्टेशन होंगे.

Advertisement
जानिए कहां-कहां बने हैं पटना मेट्रो के स्टेशन
जानिए कहां-कहां बने हैं पटना मेट्रो के स्टेशन
Saurabh Jha|Updated: Jun 09, 2025, 04:45 PM IST
Share

Patna Metro Station Name: बिहार की राजधानी पटना के लोग जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त 2025 से पटना मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. इन दोनों गलियारों में कुल 26 स्टेशन बनाए जाएंगे.

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई करीब 14.45 किलोमीटर होगी, जिसमें 12 स्टेशन होंगे. यह लाइन पटना जंक्शन से शुरू होकर न्यू आईएसबीटी पर खत्म होगी. इस लाइन में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी जैसे स्टेशन शामिल हैं. वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी, जिसमें 14 स्टेशन होंगे. इसमें दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पटेलनगर, मीठापुर और पटना चिड़ियाघर जैसे प्रमुख स्टेशन होंगे.

कॉरिडोर-1 यानी उत्तर-दक्षिण लाइन में 8 एलिवेटेड और 6 भूमिगत स्टेशन होंगे. वहीं, कॉरिडोर-2 यानी पूर्व-पश्चिम लाइन में 5 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनने हैं. मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक है, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे (5 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड).

पटना जंक्शन से लेकर चिड़ियाघर तक लगभग 9.35 किलोमीटर लंबा टनल रूट बनेगा. इसमें मीठापुर रैम्प से विकास भवन और फिर रुकनपुरा रैम्प तक टनल बनेगा. पहले भाग में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन, और दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होगा. इस पर 1377 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में स्टेशनों के बीच की दूरी भी लगभग तय हो चुकी है. जैसे रुकनपुरा से राजा बाजार 958 मीटर, राजा बाजार से चिड़ियाघर 2216 मीटर, चिड़ियाघर से विकास भवन 1280 मीटर, और पटना जंक्शन से मीठापुर के बीच 2042 मीटर की दूरी होगी.

पटना मेट्रो के निर्माण के लिए जापानी एजेंसी JICA से 29 मार्च 2023 को एग्रीमेंट हुआ था. JICA पटना मेट्रो को 5100 करोड़ रुपये का लोन दे रही है. यह राशि भूमिगत स्टेशन, टनल निर्माण, मेट्रो डिब्बे, सिग्नल सिस्टम, बिजली, पटरी बिछाने जैसे कार्यों में खर्च की जाएगी. अब तक दो चरणों में निविदा जारी हो चुकी है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.\

ये भी पढ़ें- Land for Job Scam: विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}