पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत अपना नामांकन दाखिल किया. यह लगातार 13वीं बार है जब लालू यादव निर्विरोध रूप से पार्टी के शीर्ष पद पर काबिज हो रहे हैं. इसके साथ ही वे 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड कायम करेंगे. गौरतलब है कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. तब से लेकर अब तक वे पार्टी के सर्वोच्च पद पर बने हुए हैं और पार्टी की कमान लगातार उनके हाथों में रही है.
इस राजनीतिक घटनाक्रम पर विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, "लालू यादव RJD के परमानेंट अध्यक्ष हैं. यह एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, इसमें कौन नया बनेगा? वे 13वीं बार नहीं, यदि जीवित रहे तो 30वीं बार भी अध्यक्ष बन जाएंगे. लेकिन अब पार्टी की 13वीं भी हो चुकी है, जनता जल्द अंतिम फैसला करेगी."
वहीं RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, "यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना है कि लालू यादव फिर से अध्यक्ष बनें. बीजेपी अपनी पार्टी में अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही है, वे हमारे संगठन पर टिप्पणी न करें." जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी कटाक्ष करते हुए कहा, "राष्ट्रीय जनता दल कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार की कंपनी है. लालू यादव शुरू से इसके मुखिया रहे हैं और बिहार की जनता जानती है कि यह परिवार कितना भ्रष्ट है."
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने लालू यादव का समर्थन करते हुए कहा, "उन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़ों को अधिकार और सम्मान दिलाने का काम किया है. उनके 13वीं बार अध्यक्ष बनने पर हम बधाई देते हैं. अब जनता NDA की 13वीं लिखने जा रही है, 2025 के नतीजे तय करेंगे."
इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!