trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02865114
Home >>पटना

Land For Job Scam: लालू परिवार के खिलाफ 4 अगस्त को होगी अहम सुनवाई, कोर्ट तय कर सकता है आरोप

Land For Job Scam Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 4 अगस्त को अहम सुनवाई होनी है. इस दिन तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस होगी.

Advertisement
लालू परिवार पर फिर कानूनी शिकंजा
लालू परिवार पर फिर कानूनी शिकंजा
Saurabh Jha|Updated: Aug 02, 2025, 09:13 PM IST
Share

Land For Job Scam Update: जमीन के बदले नौकरी मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ 4 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई तय की गई है. इस दिन विशेष रूप से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर बहस होगी. लालू प्रसाद यादव के वकील ने शनिवार को कोर्ट से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ सुनवाई को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए.

लालू यादव के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में पहले से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल है, जिसकी सुनवाई 12 अगस्त को होनी है. ऐसे में जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक निचली अदालत की सुनवाई को रोका जाए. वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी ऐसे मामलों में ऊपरी अदालतों के निर्देश तक सुनवाई टालने की बात मानी है.

इस मामले से जुड़े एक अन्य पक्ष, एके इंफोसिस्टम की ओर से भी कोर्ट में पक्ष रखा गया. कंपनी के वकील ने देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उनके खिलाफ किसी भी कोर्ट में अपील दाखिल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अब बिना किसी नए सबूत के दोबारा जांच शुरू की जा रही है, जो गलत है.

यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. आरोप है कि रेल मंत्रालय में नौकरियों के बदले कुछ लोगों से बेहद कम कीमत पर जमीन ली गई थी. इसमें लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, और बेटी मीसा भारती आरोपी बनाए गए हैं.

अदालत में यह भी कहा गया कि अब तक ऐसा कोई दस्तावेज सामने नहीं आया है, जिससे यह साबित हो कि किसी कंपनी के साथ कोई मुलाकात हुई थी या लेनदेन हुआ था. इसलिए बिना ठोस प्रमाण के आरोप तय करना ठीक नहीं होगा.

4 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. यह तय करेगा कि तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ आरोप तय होंगे या नहीं. अगर कोर्ट आरोप तय करता है, तो मामला आगे बढ़ेगा और ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- EPIC नंबर बदलने पर चुनाव आयोग पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}