Love Jihad Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के एक पीजी छात्र पर एक युवती ने पहचान छुपाकर शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पटना के खजेकला इलाके की रहने वाली है. जिसने महिला थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी छात्र सेराज अहमद ने खुद को 'सोनू' नाम से परिचित कराया. जिस वजह से धीरे-धीरे उससे नजदीकियां बढ़ गई.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पशु तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 6 कंटेनरों से 110 पशु बरामद
इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय तक शारीरिक संबंध भी बने. हालांकि बाद में जब युवती को उसकी असली पहचान का पता चला, तो वह स्तब्ध रह गई. लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे रिश्ते में बनाए रखा. सबसे गंभीर आरोप यह है कि सेराज ने लगातार युवती पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. युवती का दावा है कि धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, उसे बीफ (गोमांस) खाने के लिए मजबूर किया, और नमाज व कलमा पढ़ने को कहा.
पीड़िता के मुताबिक जब उसने धर्म परिवर्तन करने से साफ इनकार किया, तो सेराज ने दूसरी शादी कर ली. विरोध करने पर आरोपी ने कथित तौर पर कहा, 'मेरे धर्म में चार शादियां जायज हैं, तुम इस्लाम कबूल कर लो, तो तुम्हें भी रख लूंगा'. आरोपी छात्र एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी विभाग में पीजी कर रहा है और फिलहाल कॉलेज हॉस्टल में रह रहा है. वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा कल से शुरू, जानिए रूट और सुविधाएं
वहीं महिला थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में इस तरह के मामला न केवल युवतियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पहचान छुपाकर संबंध बनाने और धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी नई बहस को जन्म देता है.
इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!