trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02752918
Home >>पटना

Patna Fire: एलआईसी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सर्वर रूम खाक

Patna Fire: पटना स्थित एलआईसी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जानकारी के मुताबकि, अहले सुबह करीब 5 बजे एलआईसी बिल्डिंग में आग लग गई.

Advertisement
पटना के एलआईसी बिल्डिंग में लगी भीषण आग
पटना के एलआईसी बिल्डिंग में लगी भीषण आग
Shubham Raj|Updated: May 11, 2025, 12:24 PM IST
Share

Patna Fire: बिहार की राजधानी पटना स्थित एसआईसी बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबेशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के कार्यालय में आग लगी है. जानकारी के मुताबिक, एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में आग लगी. जिससे रूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताते चले कि आज यानी रविवार की अहले सुबह 5.00 बजे के करीब एलआईसी बिल्डिंग में आग लगी थी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, अग्निशमन विभाग को एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं जबतक की आग पर काबू पाया जाता, तब तक बिल्डिंग के सर्वर रूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 5 बजे शॉर्ट सर्कित की वजह से आईटी डिपार्टमेंट के सर्वर रूम में आग लगी थी. बताया गया कि करीब दो घंटे के मेहनत के बाद दमकल सेवा के कर्मचारियों ने आग पर को पा लिया.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में आज सुबह लगभग 5:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आईटी डिपार्टमेंट में आग लगी. आग लगने के कारण आईटी डिपार्टमेंट में रखें सभी दस्तावेज और सॉफ्टवेयर और उससे संबंधित तकनीकी सिस्टम जलकर राख हो गया है. इससे लगभग एलआईसी को 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.

इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}