Bihar Weather: बिहार में पिछले 24 घंटों में मौसम ने अचानक करवट ली है. शिवहर जिले में बहुत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि नालंदा और अररिया जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिली. अन्य जिलों में एक-दो जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है. शिवहर में 132.4 मिमी, अररिया में 78 मिमी, डुमरी में 75.6 मिमी, सिलाव में 72.2 मिमी, कोचाधामन में 58.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
राज्य में पिछले दिनों तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. गोपालगंज और बिक्रमगंज में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान दरभंगा में 24.6 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम बदल रहा है. उत्तर पंजाब से उत्तर बिहार तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
किस जिले में कब होगी बारिश
22 जून को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. 23 जून को पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण, किशनगंज, अररिया में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. 24 जून को गोपालगंज, सीवान और सारण में भारी बारिश होगी. 25 जून को बक्सर, कैमूर और पश्चिम चंपारण में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 27 जून के बीच पूरे बिहार में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान सभी लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने गया से किया बड़ा ऐलान, कहा- परिसीमन सुधार के लिए करेंगे रैली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!