trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02813033
Home >>पटना

Bihar Ka Mausam: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, अगले पांच दिनों तक तेज हवाएं और वज्रपात का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में 23 जून से 27 जून 2025 तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. फारबिसगंज (13 सेमी) और गलगलिया (7 सेमी) में बीते 24 घंटों में भारी वर्षा दर्ज की गई.

Advertisement
मेटा एआई
मेटा एआई
Nishant Bharti|Updated: Jun 23, 2025, 04:29 PM IST
Share

पटना: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 जून 2025 को सुबह 8:30 बजे तक, पिछले 24 घंटों में फारबिसगंज (अररिया) में 13 सेमी और गलगलिया (किशनगंज) में 7 सेमी वर्षा हुई है. 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि 23 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा), आंधी और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.

इस भारी वर्षा से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है. निचले इलाकों में जलभराव, सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात बाधित होने की आशंका है. शहरी क्षेत्रों में अंडरपास बंद हो सकते हैं और यात्रा में समय अधिक लग सकता है. कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है. इसके अतिरिक्त, कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और कीचड़ धंसने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव 13वीं बार बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP- JDU ने बताया प्राइवेट लिमिटेड पार्टी

वर्षा के कारण बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है, साथ ही कुछ नदी जलग्रहण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने मार्ग की जानकारी लें, भीड़भाड़ वाले इलाकों और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों से बचें और असुरक्षित संरचनाओं में न रहें. सभी को स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की अपील की गई है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}