trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02826486
Home >>पटना

Bihar Weather Alert: बिहार के पूर्वी और सीमांचल इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें डिटेल

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिहार में अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ तेज हवा और वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं. किसान और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
बिहार में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना
बिहार में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना
Saurabh Jha|Updated: Jul 04, 2025, 03:44 PM IST
Share

Bihar Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 7 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विशेष रूप से पूर्वी बिहार और सीमांचल क्षेत्र में 7 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है, जिससे वातावरण में नमी और बादलों की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है.

बारिश के साथ-साथ बिहार के कई ज़िलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं पेड़ और बिजली के खंभों को नुकसान पहुँचा सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली गिरने के समय खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या जल स्रोतों से दूर रहें.

बिहार के सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय है और अगले सात दिनों तक अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. उत्तर-पश्चिम बिहार (जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीवान) में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर-मध्य बिहार (दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर) और उत्तर-पूर्व बिहार (अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार) में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण-पश्चिम बिहार (बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, कैमूर) और दक्षिण-मध्य बिहार (पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद) में कुछ स्थानों पर बारिश होगी और कभी-कभी तेज हवा व वज्रपात भी हो सकता है. वहीं, दक्षिण-पूर्व बिहार (भागलपुर, बांका, मुँगेर, जमुई, खगड़िया) में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 30°C से 36°C के बीच और न्यूनतम तापमान 24°C से 28°C के बीच बने रहने की उम्मीद है.

भारी बारिश के कारण शहरी इलाकों में जलभराव और ग्रामीण इलाकों में कच्चे सड़कों के टूटने की संभावना बनी हुई है. कृषि क्षेत्र में भी इसका असर दिख सकता है, खासकर धान, मक्का और सब्जियों की फसलों को जलभराव से नुकसान हो सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में जल निकासी की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें. विभाग ने जिलेवार चेतावनियाँ भी जारी की हैं और कहा है कि शहरी क्षेत्रों में अंडरपास और निम्न इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित हो सकता है. जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि स्थिति की निगरानी करते हुए राहत टीमों को तैयार रखें.

ये भी पढ़ें- कोई कागज ना दिखाएं, बीएलओ को गांव में घुसने न दें, पप्पू यादव ने खोला मोर्चा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}