Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद अब राजधानी पटना भी मेट्रो शहर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रायोरिटी कॉरिडोर में काम जोरों पर है और 15 अगस्त को मेट्रो पटना में दौड़ेगी. प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत न्यू ISBT, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनी चक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवा शुरू की जा सके.
यह भी पढ़ें: बिहार में किस जगह भगवान बुद्ध को प्राप्त हुआ था ज्ञान? जानें सही जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में न्यू आईएसबीटी जीरो माइल और भूतनाथ तक मेट्रो दौड़ेगी और उसके कुछ दिन बाद फैमिली चेक होते हुए मलाई पड़ी तक के लिए कॉरिडोर को खोल दिया जाएगा. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 'हमारी पूरी कोशिश है कि समय सीमा के भीतर काम पूरा हो और हर परिस्थिति में 15 अगस्त को मेट्रो को पटना की जनता को समर्पित किया जाए'.
यह भी पढ़ें: VIDEO: बिहार-बंगाल बॉर्डर से 5 आरोपियों को SIT पकड़ा, अब होगा ये वाला एक्शन
वहीं पटना के लोगों ने कहा कि 'हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि अब पटना मेट्रो सिटी में शामिल हो जाएगा. अब बस स्टैंड जाना आसान हो जाएगा, ट्रैफिक से राहत मिलेगी और सफर भी आरामदायक होगा. मेट्रो से तो व्यापार भी बढ़ेगा. लोगों आने-जाने में आसानी होगी. मेट्रो का यह पहला चरण न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि रोजगार, व्यापार और शहर की आधुनिक छवि को भी एक नई पहचान देगा'.
इनपुट- सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!