trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02615250
Home >>पटना

मोकामा में गोलीबारी पर मंत्री मंगल पांडेय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'यह सुशासन की सरकार'

बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने मोकामा में गोलीबारी की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है, जो अपराधियों को सख्त सजा दिलवाएगी. इसके साथ ही उन्होंने एक नई मुहिम की शुरुआत की जानकारी दी.

Advertisement
Minister Mangal Pandey reacted to firing in Mokama said Government of good governance
Minister Mangal Pandey reacted to firing in Mokama said Government of good governance
Saurabh Jha|Updated: Jan 24, 2025, 05:14 PM IST
Share

मोकामा में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है. मंत्री मंगल पांडे ने यह स्पष्ट किया कि राज्य में 'रूल ऑफ लॉ' हर कीमत पर लागू होगा. जो भी अपराधी अपराध में दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही.

वहीं, मंत्री मंगल पांडे ने कृषि मंत्री के तौर पर एक नई मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत वह हर दिन अलग-अलग पंचायत के मुखिया से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे. इस दौरान वह कृषि और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी मुखिया को देंगे और उनसे इन योजनाओं के बारे में राय लेंगे. उनका कहना है कि इस पहल से स्थानीय स्तर पर योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचेगा.

इसके अलावा, मंत्री मंगल पांडे ने नौकरियों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर भी पलटवार किया. मंगल पांडे ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव अपने एक साल 7 महीने के कार्यकाल में 500 लोगों को भी नौकरी दे पाए हैं, अगर हां तो वह इस बात श्रेय लेने के हकदार हैं. मंगल पांडे ने यह आरोप भी लगाया कि तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार में सृजित नौकरियों का श्रेय लेने की कोशिश की है, जबकि उनकी सरकार के कार्यकाल में नौकरी देने की संख्या ना के बराबर रही है.

ये भी पढें- बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}