trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02830695
Home >>पटना

Bihar Weather: मानसून की रफ्तार धीमी, उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, अब इस दिन से होगी बारिश

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की रफ्तार फिलहाल, सुस्त पड़ गई है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jul 08, 2025, 09:36 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की सक्रियता फिलहाल थम गई है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में ड्राय स्पेल (सूखा दौर) शुरू हो गया है. इसके साथ ही गर्मी और उमस ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून ट्रफ के दक्षिण की ओर खिसक जाने के कारण अगले तीन दिनों तक ज्यादातर जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. जिस वजह से तापमान में तेजी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी से चंपारण की 21 सीटों को साधेंगे PM मोदी, देखें कितना अहम होगा यह दौरा?

तापमान में बढ़ोतरी, परेशान हुए लोग
बीते दिन यानी सोमवार को गोपालगंज राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 39°C तक पहुंच गया. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 35.9°C और न्यूनतम 28°C दर्ज किया गया. छपरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सुपौल में भी पारा 35 डिग्री के पार चला गया है, जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है.

कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी
हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है. इसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई यानी कि आज (मंगलवार) को पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा और गया जैसे जिलों में हल्की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है. साथ ही 3040 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है.

फसलों पर असर संभव
लगातार बारिश की कमी से खेतों में नमी की स्थिति बिगड़ सकती है, जिससे फसलों पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम अपडेट्स पर नज़र रखें और खेती-किसानी की योजनाओं में बदलाव करें.

15 जुलाई के बाद बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जुलाई के आस-पास मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश की संभावना फिर से बढ़ेगी. तब तक राज्य में गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है. वहीं हाल में हुई भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा था, लेकिन अब इसमें स्थिरता देखी जा रही है. गोपालगंज, सुपौल और पूर्णिया जैसे जिलों में बाढ़ का खतरा घटा है, हालांकि वज्रपात का जोखिम अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}