बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है.
India.com की पत्रकार पूजा मेहरोत्रा से बातचीत के दौरान जब पप्पू यादव से बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “कौन है प्रशांत किशोर?” इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर के व्यवहार और बॉडी लैंग्वेज को घमंडी बताया और कहा कि वह सिर से पांव तक अहंकार से भरे हुए हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'धर्मपिता' कहा था और नीतीश कुमार ने भी उन्हें अपना उत्तराधिकारी माना था. लेकिन अब वही प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के खिलाफ सबसे अधिक बोलते हैं.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने जिन-जिन नेताओं के साथ काम किया, उनका नुकसान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से शुरुआत की, वहां असफल हुए. ममता बनर्जी ने पार्टी से निकाला, नीतीश कुमार को धोखा दिया. अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ भी उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा. यूपी में कांग्रेस के लिए की गई ‘खाट रैली’ का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसा कि “कांग्रेस की खाट वहीं खड़ी हो गई.”
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के बच्चे गर्भ में ही राजनीति सीख लेते हैं, लेकिन प्रशांत किशोर बिहार को समझते ही नहीं. उन्होंने प्रशांत किशोर पर कॉर्पोरेट और ब्लैक मनी से राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि वे घमंड में राजनीति करते हैं.
पप्पू यादव ने बिहार की राजनीतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यह कर्पूरी ठाकुर, जुब्बा साहनी, रामविलास पासवान, लालू यादव, शरद यादव और जॉर्ज फर्नांडिस की धरती है. यहां घमंड से राजनीति नहीं चलती.
आगामी चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अगर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ईमानदारी से प्रयास करें, तो कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अगर कांग्रेस सही रणनीति अपनाए तो INDIA गठबंधन को सफलता मिल सकती है.
महागठबंधन में अपनी भूमिका पर पप्पू यादव ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कुछ दिन और इंतजार कीजिए, सब साफ हो जाएगा. तब वह बताएंगे कि उनकी पार्टी अलग लड़ेगी या कांग्रेस के साथ.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन नेताओं का PM Modi पर हमला, कहा- क्या शहीदों के घर जाने का नहीं था समय?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!