trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02347158
Home >>पटना

NEET Paper Leak Case: 10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर 2 सॉल्वर समेत 3 आरोपी, छात्रा इस गैंग की निकली सदस्य

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामला में कोर्ट ने 2 सॉल्वर समेत तीन आरोपियों को 10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा है. अब जांच एजेंसी नीट पेपर लीक मामले में उनसे पूछताछ करेगी. इससे पहले सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा इस सॉल्वर गैंग की सदस्य बताई जा रही है.

Advertisement
10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए दो सॉलवर समेत तीन आरोपी
10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए दो सॉलवर समेत तीन आरोपी
Shailendra |Updated: Jul 22, 2024, 10:53 AM IST
Share

NEET Paper Leak Case: बिहार की राजधानी पटना से नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को सीबीआई ने 10 दिनों की रिमांड पर ले लिया है. सीबीआई ने एक दिन पहले ही दो सॉल्वर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर दीपेंद्र शर्मा और कुमार मंगलम विश्नोई और सेटर शशिकांत पासवान को गिरफ्तार किया था. सॉल्वर दीपेंद्र शर्मा और कुमार मंगलम विश्नोई भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जबकि तीसरा शख्स शशिकांत पासवान, पटना का रहने वाला है.

सीबीआई ने तीनों आरोपियों को 10 दिनों की रिमांड पर लिया है. जांच एजेंसी नीट पेपर लीक मामले में उनसे पूछताछ करेगी. सीबीआई को पेपर लीक केस में बड़े सुराग हाथ लगने की उम्मीद है. इससे पहले सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया था. साथ ही रांची स्थित मेडिकल कॉलेज रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया गया था. छात्रा इस सॉल्वर गैंग की सदस्य बताई जा रही है.

नीट यूजी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राकेश रंजन उर्फ रॉकी है. बताया जा रहा है कि उसका पटना और रांची के कई एमबीबीएस छात्रों और डॉक्टरों से संबंध है.

बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी. खंडपीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

इनपुट: आईएएनएस

Read More
{}{}