NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. EOU की टीम ने यह कार्रवाई बीती रात की है. इस बात की जानकारी EOU के ADG नैय्यर हसनैन ख़ान ने दी. इन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दानापुर पुलिस का पूरा सहयोग रहा. फिलहाल, संजीव मुखिया से पूछताछ जारी है.
बिहार के पटना से संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर किया गया है. नीट पेपर लीक मामले में पहले कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं. कई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश रही थी. अब वह भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
ध्यान रहें कि 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से मास्टरमाइंड संजीव मुखिया फरार चल रहा था. अब 11 महीने के बाद संजीव मुखिया एसटीएफ (STF) की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस के लिए संजीव मुखिया की गिरफ्तारी एक अहम कड़ी मानी जा रही है. NEET पेपर लीक (NEET Exam) मामले में अब और नए खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:आजादी के 77 साल बाद भी नदी पार करने के लिए चचरी ही सहारा, लोग कहते हैं चौथी दुनिया!
अरेस्ट वारंट पटना सिविल कोर्ट ने किया था जारी
दरअसल, पटना सिविल कोर्ट ने बीते जनवरी महीने में नीट पेपर लीक मामले में आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. वारंट जारी करते वक्त कोर्ट ने था कि अगर 1 महीने में संजीव मुखिया का अरेस्ट नहीं होता या फिर खुद कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो आरोपी की संपत्ति कुर्क की जाएगी. तभी से संजीव मुखिया की पुलिस तलाश कर रही थी.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा
यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुमला बंद, बजरंग दल और VHP का उग्र प्रदर्शन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!