trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02872652
Home >>पटना

Patna News: पटना में नेपाली महिला से दुष्कर्म के मामले में 24 घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार, छीना गया सामान बरामद

Patna Nepali Woman Rape Case: पटना में नेपाली महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रिकॉर्ड समय में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी बस चालक कार्तिक राय और उसके साथी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा
पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा
Saurabh Jha|Updated: Aug 08, 2025, 05:22 PM IST
Share

Patna Crime News: पटना में नेपाली महिला के साथ हुए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी बस चालक कार्तिक राय को पुलिस ने बरौनी स्टेशन से दबोचा, जबकि उसके साथी सुनील कुमार को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा के नेतृत्व में की गई.

6 अगस्त को पीड़िता हवाई अड्डा थाना पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. उसने दुष्कर्म और सामान लूटने की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात के बाद कार्तिक राय कोलकाता भाग गया था और वहां उसने महिला से छीने गए कुछ सामान बेच दिए थे. इसके बाद वह मुजफ्फरपुर लौटा और दोबारा कोलकाता जाने की योजना बना रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को विफल कर दिया और उसे बरौनी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर, सुनील कुमार को औरंगाबाद से दबोचा गया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पीड़िता का आई-कार्ड, नेपाली सिम और अन्य सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े और तथ्य सामने आ सकें. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तेजी से चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश की जाएगी.

इनपुट- प्रकाश सिन्हा

ये भी पढ़ें- कब हुआ था शिलान्यास और कब होगा उद्घाटन, पटना मेट्रो की पूरी टाइमलाइन यहां देखें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}