trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02347815
Home >>पटना

पुल गिरने और कानून व्यवस्था को लेकर नितिन नबीन ने राजद को घेरा, कही ये बड़ी बात

Bihar Politics: नितिन नबीन ने कहा कि बिहार में अपराध की रोकथाम को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. बिहार में जो भी अपराध होता है पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है.  

Advertisement
पुल गिरने और कानून व्यवस्था को लेकर नितिन नबीन ने राजद को घेरा, कही ये बड़ी बात
पुल गिरने और कानून व्यवस्था को लेकर नितिन नबीन ने राजद को घेरा, कही ये बड़ी बात
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 22, 2024, 05:40 PM IST
Share

पटना: बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री नितिन नबीन ने विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि राजद के नेताओं के पास बिहार में पुल गिरने व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात करने का कोई नैतिक हक नहीं है.

नितिन नबीन ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसकी राजनीति में गिरावट आती है, वह ऐसी बातें बोलते हैं. हमारी सरकार पुल गिरने पर कार्रवाई कर रही है. आपकी सरकार रहती तो फाइल बंद हो जाती. आप इस मामले में जिम्मेदार एजेंसियों को बचाने का काम करते थे, हमने ऐसी एजेंसियों पर कार्रवाई करने का काम किया है. जनता जानती है कि हमारे और आपके काम करने का तरीका क्या है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हजारों पुल बने, आपकी सरकार में तो चरवाहा विद्यालय बना. आप लोगों ने अपहरण उद्योग खोला और हम लोगों ने कई लोगों को रोजगार दिया. कहीं ना कहीं आप 2005 में जंगलराज चलाते थे और हम सुशासन की सरकार चलाते हैं.

विपक्ष द्वारा कानून और व्यवस्था लचर होने की बात कहने के सवाल पर नितिन ने कहा कि हम अपराधियों को जेल भेजते हैं, आप अपराधियों को संरक्षण देते थे. उनको इस विषय पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. लोगों ने देखा है कि बड़े-बड़े अपराधी कैसे उनके संरक्षण में काम करते थे और टिकट पाते थे. हम ऐसे अपराधियों को जेल में भेजते हैं. जब-जब कानून एवं व्यवस्था की बात आई है तो सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है, हमने किसी को नहीं बख्शा है.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़िए- मुजफ्फरपुर में डॉक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

Read More
{}{}