Patna/पटना: रक्षाबंधन के अवसर पर नीतीश सरकार ने महिलाओं और छात्राओं के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की है. 9 और 10 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की सभी बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) को सुबह से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी. इस पहल के तहत सभी आयु की महिलाएं बिना किसी शुल्क के निगम की साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी.
BSRTC के 6 क्षेत्रीय कार्यालयों और 18 डिपो में मिलेगी यह सुविधा
निगम ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया और गया के प्रबंधकों को इसके संबंध में निर्देश पत्र जारी किया है. विशेष रूप से महिलाओं के लिए संचालित पिंक बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी. गौरतलब है कि बीएसआरटीसी की बसों में 65 प्रतिशत सीटें पहले से ही महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और यह नई पहल त्योहार के दौरान उनकी यात्रा को और सुगम बनाएगी. रक्षाबंधन पर अपने परिवार और प्रियजनों से मिलने की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है .
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन को बनाइए खास, पाइए 'बहिनी के प्यार', लोगों का दिल छू रहा खेसारी का ये गाना
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को मिलेगा लाभ
बीएसआरटीसी की बसें बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ती हैं, जिससे यह सुविधा व्यापक स्तर पर महिलाओं को लाभान्वित करेगी. निगम ने चालकों और कंडक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे महिला यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें और उनसे व्यवहार कुशलता से पेश आयें. साथ ही इस महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर चलाई जा रही निःशुल्क बस सेवा को सुचारू रूप से लागू करें.
रिपोर्ट: रजनीश
यह भी पढ़ें:मनोरंजन या गंदगी? भोजपुरी के ये 3 गाने हैं बदनाम, सुनते ही कान कर लेंगे बंद