trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02748899
Home >>पटना

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद CM नीतीश कुमार की हाई लेवल मीटिंग, सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

Nitish Kumar Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए.

Advertisement
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
Nishant Bharti|Updated: May 08, 2025, 07:50 PM IST
Share

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की गंभीरता को देखते हुए एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में सतर्कता को और मजबूत करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में आवागमन की कड़ी निगरानी रखने और संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सरकारी एवं सामरिक संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने, सघन गश्ती सुनिश्चित करने और आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फर्जी खबरों के प्रति भी सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि इनपर तत्काल रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, सरकार पूरी तरह चौकस और तैयार है. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अमित शाह का झारखंड दौरा टला, पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित

बताया गया कि मुख्यमंत्री 10 मई को पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जहां सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी स्थिति का जायजा लिया जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}