trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02730495
Home >>पटना

Pahalgam Terror Attack: 24 अप्रैल को चेतावनी और 4 मई तक गीला हो चुका होगा पाकिस्तानियों का पाजामा! जानें कैसे

Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और 4 मई को उनका पटना में फिर से कार्यक्रम प्रस्तावित है. बहुत संभव है कि इन 10 दिनों में पाकिस्तान को छठी का दूध याद आ जाए. 

Advertisement
Pahalgam Terror Attack: 24 अप्रैल को चेतावनी और 4 मई तक गीला हो चुका होगा पाकिस्तानियों का पाजामा! जानें कैसे
Pahalgam Terror Attack: 24 अप्रैल को चेतावनी और 4 मई तक गीला हो चुका होगा पाकिस्तानियों का पाजामा! जानें कैसे
Sunil MIshra|Updated: Apr 25, 2025, 01:59 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आततायी हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तानियों को चेतावनी देने के लिए बिहार की धरती को चुना. 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था,'पूरी दुनिया से कहता हूं… भारत आतंकवादी और समर्थकों की पहचान करेगा. पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा. हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेंड़ेंगे. यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.' 4 मई को एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं. पटना में उनके कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. जाहिर है कि 24 अप्रैल को चेतावनी दी गई है तो 4 मई तक कुछ न कुछ होकर रहेगा.

READ ALSO: बुद्ध की धरती से 'युद्ध' का यलगार! PM मोदी के ये 92 शब्द सुन हिल गए होंगे पाकिस्तानी

24 अप्रैल और 4 मई के बीच में 10 दिन का गैप है. वैसे तो भारत सरकार ने कूटनीतिक और रणनीतिक कई सारे स्टेप्स लिए हैं, जिससे पाकिस्तानियों की हवा पानी गुम हो जाएगी, लेकिन देशवासियों को कुछ बड़ा चाहिए. बहुत संभव है कि इन 10 दिनों में भारत सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई संभव हो पाए, क्योंकि जब पीएम मोदी 4 मई को पटना की धरती पर पधारेंगे तो बताने के लिए उनके पास ठोस आइटम होगा, जिसका वे गुणगान कर पाएंगे. अब इस बीच में क्या होगा, यह पीएम मोदी और उनके सिपहसालार ही जानते होंगे. जो भी होगा, देश को गौरवान्वित करने वाला होगा. 

इतना जरूर है कि इन दिनों में ऐसा जरूर कुछ होगा, जिससे पाकिस्तानियों की नानी तो याद आ ही जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से पटना आने की गुजारिश की थी, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा भाजपा की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी पीएम मोदी के 4 मई को पटना आने के मसले पर चर्चा हुई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में जुटने को कहा है. 

READ ALSO: पटना में मौजूद 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, नहीं लौटे तो भुगतना होगा ये अंजाम

पटना क्यों आने वाले हैं पीएम मोदी?

1. खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
2. पटना से ही पीएम मोदी राजगीर में आयोजित खेल समारोहों का शुभारंभ करेंगे
3. सिमरिया पुल का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी. इसके लिए बिहार सरकार ने पीएम मोदी से आग्रह किया है. 
4. पीएम मोदी ​बख्तियारपुर नेशनल हाइवे के विस्तारित भाग का भी उद्घाटन कर सकते हैं. इस हाइवे से अब पटना सीधे मोकामा से जुड़ गया है. यह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का ​ड्रीम प्रोजेक्ट है. 
5. पीएम मोदी बिहटा में बन रहे नए एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं और पटना में बन रहे नए टर्मिनल का जायजा ले सकते हैं.

Read More
{}{}