Bihar Voter List Review: बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम होने से सभी विपक्षी पार्टियां भड़की हुई हैं. विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि निर्वाचन आयोग जो कागज दिखाने की बात कह रहा है, वो बिहार में अधिकांश लोगों के पास उपलब्ध ही नहीं है. अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोगों से कागज न दिखाने की अपील की है और यहां तक कहा है कि बीएलओ को गांव में घुसने न दें. पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि बिहार के सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध करना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा, मेरा मानना है कि ये वोटबंदी है. बीएलओ का स्वागत कीजिये, लेकिन उनको कोई निजी जानकारी न दें. हमारा अधिकार छीना जा रहा है. जिंदगी छीनी जा रही है. ये बिहारी से कह रहे हैं कि तुमको वोट देने का अधिकार नहीं है. ये आधार कार्ड को नहीं मानते, राशन कार्ड को नहीं मानते. यह सारी प्रक्रिया जज के नेतृत्व में हो. हमें चुनाव आयोग पर कोई भरोसा नहीं है. 30 दिन से कम समय में इसको पूरा करना है. गांव में किसी को पता नहीं है कि करना क्या है.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में चल रहे वोटर सत्यापन को रोका जाना चाहिए. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को मान्यता दी जानी चाहिए. सर्वदलीय बैठक में इस मसले पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ बिहारी बाहर हैं, उनका क्या होगा.
उन्होंने कहा कि हम आग्रह करते हैं कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. मांझी जी, नीतीश जी, चिराग जी और कुशवाहा जी सबलोग आगे आएं. नीतीश जी! आप हाईजैक हो चुके हैं, लेकिन इस मुद्दे को लेकर सबको एक होना होगा. बिहार और बिहारी के लिए मैं पैर पकड़ता हूँ.
पप्पू यादव ने 20 जुलाई को को जंतर मंतर का घेराव करने की अपील करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए, यह स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करूंगा. जितनी कुर्बानी देनी होगी, देंगे. मोदी जी! आपको बिहार में जवाब देना होगा.
पप्पू यादव ने कहा कि 2 करोड़ लोगों को खत्म करने की योजना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक वाला वोटर लिस्ट तैयार किया जाएगा. दलित EBC के लोगों से आग्रह करेंगे कि आप कोई कागज नहीं दिखाएं.
पप्पू यादव ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, अगर बिहारी को परेशान किया तो सारी गुंडई और हेकड़ी निकाल दूंगा. हिंदी भाषी लोगों को गुजरात और महाराष्ट्र से भगाने की कोशिश की तो लड़ाई आर पार की होगी.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केजरीवाल को लेकर कहा- रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!