trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02501738
Home >>पटना

छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन से घर लौटे यात्रियों ने जताया संतोष, कहा- रेलवे ने की है अच्छी व्यवस्था

Chhath Puja Expressed: मुंगेर के रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई दिशा में ट्रेनें चलाई हैं, जैसे भागलपुर से नई दिल्ली की ओर. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह से अलर्ट है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

Advertisement
छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन से घर लौटे यात्रियों ने जताया संतोष, कहा- रेलवे ने की है अच्छी व्यवस्था
छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन से घर लौटे यात्रियों ने जताया संतोष, कहा- रेलवे ने की है अच्छी व्यवस्था
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 05, 2024, 06:29 PM IST
Share

मुंगेर : छठ पूजा के अवसर पर परदेशियों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है और इस दौरान यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है. मुंगेर में लोक आस्था के इस महापर्व के लिए रेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिली है. यात्रियों चंद्रचूड़ साक्षी, शंकर कुमार और गुंजन सिन्हा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय और सरकार की ओर से छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे बाहर रहकर काम करने वाले श्रमिक आसानी से अपने घर लौट रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि इस व्यवस्था से उन्हें काफी मदद मिली है. अगर रेलवे इसी तरह काम करती रही, तो ट्रेनों में होने वाली समस्याएं कम हो जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा है, जो यात्रियों के लिए एक अच्छा अनुभव बनाता है.

साथ ही मुंगेर के रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न दिशाओं में कई ट्रेनें चलाई हैं, जैसे भागलपुर से नई दिल्ली की ओर. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. महापर्व में शामिल होने के लिए मुंगेर जिले में विभिन्न राज्यों में रहने वाले लगभग 50 से 60 हजार लोग घर पहुंचते हैं. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था ने उन्हें अपने घर पहुंचने में मदद की है. इस प्रकार, छठ पूजा के दौरान रेलवे ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम और आरामदायक हो गई है.

यात्रियों का यह कहना है कि रेलवे की अच्छी व्यवस्था और सुरक्षा के चलते वे इस महापर्व का आनंद लेने के लिए अपने घरों तक आसानी से पहुंच सके हैं. इस प्रकार, छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों ने लोगों के लिए घर लौटने का सफर सरल और सुखद बना दिया है.

इनपुट-प्रशांत कुमार सिंह 

ये भी पढ़िए-  नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत, बिहार में कैसे मनाया जा रहा है महापर्व, देखें तस्वीरें

 

Read More
{}{}