Patna News: जहां एक ओर कल पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि के त्यौहार को मनाया गया. लोग भोलेनाथ की भक्ती में लीन दिखे. वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना के गंगा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है, जहां गंगा नदी में डुबकी लगाने आए 8 युवकों के समूह में से 5 युवक नदी में डूब गए, जिसमें 4 युवकों का शव बरामद हुआ है. वहीं, 1 की तलाश अभी भी जारी है. यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट घाट की है. युवकों के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश में जुटी गई. हालांकि, कई घंटे खोजबीन के बाद 4 युवकों के शव को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, डुबे 1 युवक की तलाश नदी में अभी भी जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इलाके में सन्नाटा छा गया.
ये भी पढ़ें: सर्दी ने कम सताया, लेकिन गर्मी जानलेवा होगी! केवल 2 दिन मिलेगी राहत
यह घटना 26 फरवरी, दिन बुधवार की है, जब महाशिवरात्रि को लेकर लोग पवित्र गंगा नदी में स्नान कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की प्रक्रिया में जुटे थे. तभी 8 युवाओं का समूह भी गंगा नदी में स्नान करने के लिए घाट पर आया और फिर ये बड़ी घटना हुई, जिसमें 5 युवक नदी में डूब गए.
ये भी पढ़ें: लापता युवकों का बरामद हुआ शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, 3 गिरफ्तार
हादसे के शिकार हुए युवकों की पहचान विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई हैं. वहीं, पांचवा युवक 13 साल का रेहान अब तक नहीं मिला है, जिसको लेकर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है.
इनपुट - प्रकाश सिन्हा के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!