trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02867020
Home >>पटना

Patna News: ₹422 करोड़ सिर्फ 53 दिन में स्वाहा! पटना के डबल डेकर पुल में आई दरार, 11 जून को हुआ था उद्घाटन

Patna Double Decker Bridge: करीब 422 करोड़ रुपये से बना यह पुल उद्घाटन के मजह 53 दिन में ही दरक गया. हालांकि, बिहार के पथ निर्माण विभाग का कहना है कि यह पुल पूरी तरह से सुरक्षित है तथा पुल की संरचना पर इसका कोई असर नहीं है.

Advertisement
पटना का डबल डेकर पुल
पटना का डबल डेकर पुल
K Raj Mishra|Updated: Aug 04, 2025, 02:49 PM IST
Share

Patna Double Decker Bridge: पटना के अशोक राजपथ पर 422 करोड़ की लागत से बना बिहार का पहला डबल डेकर पुल उद्घाटन के महज 53 दिन बाद ही दरक गया है. करीब एक साल पहले बिहार में पुल ढहने की खबरें खूब सुर्खियों में थीं. उस वक्त एक के बाद एक कई पुल ध्वस्त हो गए थे. इन घटनाओं ने प्रदेश में पुल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी थी. पटना के डबल डेकर पुल का 11 जून 2025 को ही सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. बिहार की एनडीए सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही थी. करीब 422 करोड़ रुपये से बना यह पुल उद्घाटन के मजह 53 दिन में ही दरक गया. इस घटना ने पुल निर्माण की गुणवत्ता और इंजीनियरिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पथ निर्माण विभाग के द्वारा इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा है डबल डेकर पुल के संबंध में विभिन्न चैनलों, X हंडेल एवं सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त होने की खबर चलाई जा रही है. इस संबंध में स्पष्ट करना है कि लगातार मूसलाधार बारिश के कारण Bituminous Wearing Course के एक छोटे हिस्से में आंशिक रूप से स्लीपैज है. विभाग का कहना है कि यह पुल पूरी तरह से सुरक्षित है तथा पुल की संरचना पर इसका कोई असर नहीं है. इसके मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दो वोटर कार्ड मामले में बुरे फंसे तेजस्वी, पटना में केस दर्ज, EC ने भी भेजा नोटिस

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}