Patna Gandhi Maidan: 10 जनवरी से 25 जनवरी तक पटना गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लग गई है. आम लोगों के साथ मॉर्निंग और इवनिंग वॉक प्रवेश पर रोक रहेगी. आयुक्त कार्यालय पटना की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों के साथ वॉक करने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया है.
आदेश के अनुसार, 11 जनवरी से परेड का पूर्वाअभ्यास होगा, इसके साथ ही गांधी मैदान की साफ सफाई बैरिकेडिंग आदि होगी. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, 26 जनवरी को राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए मैदान को आम जनों के लिए खोला जाएगा.
परेड की रिहर्सल 11/01/2025 को शुरू होगी, जिसका अंतिम रिहर्सल 25/01/2025 को होगा. इस अवधि के दौरान केवल संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि आवश्यक तैयारियां की जा सकें.
यह भी पढ़ें:जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 4 नए चेहरे होंगे शामिल!
26/01/2025 को गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के आयोजन के बाद गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यह बंद 10./01/2025 से 26/01/2025 तक प्रभावी रहेगा, जिससे राज्य समारोह का सुचारू और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित होगा.
रिपोर्ट: निषेद कुमार
यह भी पढ़ें:बीजेपी के लिए 10 जनवरी बेहद अहम! पूर्व सीएम से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!