trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02848891
Home >>पटना

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कितने से कितने बजे तक चलेगी मेट्रो रेल

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद अब राजधानी पटना भी मेट्रो सिटी बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है. आगामी 15 अगस्त को पटना में मेट्रो दौड़ेगी. इसे देखते हुए मेट्रो परियोजना के प्राथमिकता कॉरिडोर पर काम जोरों पर है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 21, 2025, 11:20 AM IST
Share

Patna Metro Update: पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अगले महीने की 15 तारीख यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना मेट्रो की पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. इस चरण में मेट्रो ट्रेन मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक चलेगी. इस बीच मेट्रो रेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेट्रो ट्रेन के कोच (डिब्बे) पटना पहुंच चुके हैं. पटना मेट्रो के लिए पुणे से तीन कोच मंगाई गई है. तीनों कोच को 74-74 चक्कों वाले भारी ट्रेलरों पर लादकर पटना लाया गया है. ट्रेलर की अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई थी. पटना पहुंचने में करीब 8 से 9 दिनों का समय लगा. इसी महीने से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा.

इस बीच पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने मेट्रो की समयसारिणी तय कर ली है. जानकारी के मुताबिक, मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ही चलेगी, जबकि रेलवे का परिचालन 24 घंटे होता है और वह मालगाड़ियां भी चलाता है. वहीं किराया की बात करें तो पटना मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपये के बीच होगा. पीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी. जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे. वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी. 

ये भी पढ़ें- 12817 नए मतदान केंद्र, 90712 पोलिंग बूथ, CCTV से सुरक्षा, बिहार चुनाव की तैयारी शुरू

जानकारी के मुताबिक, आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. पहले चरण में बैरिया स्थित आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक लगभग 6.1 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर ट्रायल और फिर नियमित संचालन की योजना है. इस दौरान तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे और खामी को दूर किया जाएगा. योजना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक ट्रायल पूरा हो जाए. जब तक पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में बहाली नहीं होती, तब तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मेट्रो का संचालन करेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}