Patna Metro Update: पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से पटना मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मेट्रो ट्रेन के कोच (डिब्बे) पटना पहुंच चुके हैं. अब इन्हें असेंबल करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद इनका ट्रायल होगा और फिर उद्घाटन. इस बीच पटना मेट्रो के किराये को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपये के बीच होगा. जहां दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया जहां 10 रुपए है, वहीं पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपए तय किया गया है.
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पटना मेट्रो में 0 से 3 किलोमीटर तक आपको 15 रुपये किराया देना होगा. वहीं 3 से 6 किलोमीटर तक की दूरी का किराया 30 रुपये होगा. पहले चरण में मेट्रो कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक चलाई जाएगी. यह दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है, इसलिए यात्रियों को ₹30 किराया देना होगा. जानकारी के अनुसार, पटना मेट्रो परियोजना के तहत कुल 34.39 किलोमीटर में मेट्रो चलेगी. इसे दो कॉरिडोर में बांटा गया है- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर है. वहीं नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें- सोनारी एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिया वन एयर का विमान रनवे पर फिसला
15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी. जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे. वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी. PMRC ने मेट्रो की समयसारिणी तय कर ली है. जानकारी के मुताबिक, मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ही चलेगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 05 बजे से रात 11 बजे तक ही होता है. वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे का परिचालन 24 घंटे होता है और वह मालगाड़ियां भी चलाता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!